मैंगलगंज खीरी/लखीमपुर: सत्ता पक्ष के व्यक्ति के यहां औरंगाबाद कस्बे में कई दशकों से चल रहा नशीले पदार्थ के व्यापार का मैगलगंज पुलिस ने भंडाफोड़ किया। शुक्रवार देर शाम क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में मैगलगंज इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह की पुलिस टीम ने औरंगाबाद कस्बे की आबादी में स्थित एक मकान पर छापा मारा।
पुलिस ने मकान के अंदर बिक्री के लिए रखा गया भारी मात्रा में नशीला पदार्थ चिप्पड़ व गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने मौके से नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले बुजुर्ग को हिरासत में लिया।
सूत्रों के मुताबिक सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने इस मामले को रफादफा करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराते हुए पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।