लखीमपुर : होली पर्व को सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर निघासन कोतवाल ने की बैठक, दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी। निघासन कोतवाली परिसर में आगामी त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके के गणमान्य लोगों के साथ बैठक संपन्न हुई। निघासन कोतवाली में आगामी त्योहारों के मद्देनजर इलाके के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कोतवाली परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे मौजूद निघासन कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार सिंह मौजूद सभी को संबोधित करते हुए बताया कि पीस कमेटी की बैठक मुख्य रूप से रंगो के त्यौहार होली के त्यौहार को आपसी भाई चारे के साथ सौहार्दपूर्ण रूप से मनाना है। अपील करते हुए कहा कि 7 मार्च को होलिका दहन होगा तथा 8 मार्च को रंगों की होली मनाई जाएगी।

हम सभी लोग रंगो के त्यौहार होली को बहुत ही शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं तथा जहां पर होलिका दहन हो वहां पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग बिल्कुल भी ना करें। उन्होंने कहा कि होली केवल रंग गुलाल ही खेले। थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने कहा कि रंगों का त्योहार होली को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से बनाएं। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व को लेकर पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी किसी प्रकार की असुविधा को लेकर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर व वरिष्ठ नेता भाजपा देवेंद्र कुमार, रकेहटी के पूर्व प्रधान अजय गुप्ता, समाजसेवी प्रदीप गुप्ता, पीयूष दीक्षित, अशोक चौबिया,आनंद चतुर्वेदी, सुखी सिंह, दामोदर वर्मा, राम कुमार गुप्ता व भारी संख्या में ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें