MP में ताजा सर्वे: सत्ता के बाद भी कांग्रेस को 5, मोदी खिलाएंगे 24 सीटों पर कमल

इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के मामले में भारतीय जनता पार्टी नए-नए प्रयोग कर रही है। वही  प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई। कांग्रेस अपनी सरकार की घोषणाओं के लिए अपनी पीठ थपथपा रही है। इस पर भाजपा ने इन्हें बातों का बताशा और चुनावी घोषणाएं बताया है।  इस बीच बताते चले  लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ ने जनता की नब्ज टटोलने के लिए मध्य प्रदेश में सर्वे किया है. एबीपी न्यूज के लिए हर लोकसभा सीट पर स्थानीय पत्रकारों ने वहां का मूड बताया है. सर्वे के मुताबिक अगर मध्य प्रदेश में आज चुनाव होते हैं तो राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी 24 और कांग्रेस 5 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

यानी बीजेपी को इस बार तीन सीटों का नुकसान और कांग्रेस को तीन सीटों का फायदा मिल रहा है. साल 2014 में यहां बीजेपी ने 27 और कांग्रेस ने मात्र दो सीटें जीती थी. तब कांग्रेस ने सिर्फ गुना और छिंदवाड़ा की सीट जीती थी.

सर्वे के मुताबिकइन सीटों पर बीजेपी जीत सकती है-

सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव होते हैं तो बीजेपी राज्य की 29 सीटों में से 24 सीटें जीतती नज़र आ रही है. ये 24 सीटें विदिशा, इंदौर, भोपाल, मुरैना, जबलपुर, खंडवा, राजगढ़, मुरैना, जबलपुर, खंडवा, राजगढ़ सतना, सीधी, रीवा, मंडला, बालाघाट, दामोह, उज्जैन, रतलाम, धार, खरगोन, बैतूल और खंडवा हैं.

सर्वे के मुताबिकइन सीटों पर कांग्रेस जीत सकती है-

सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव होते हैं तो कांग्रेस राज्य की 29 सीटों में से सिर्फ 5 सीटें जीतती नज़र आ रही है. ये पांच सीटें छिंदवाड़ा, ग्वालियर, गुना, धार और दामोह हैं.

बता दें कि 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने जा रहा है जो 19 मई को आखिरी और सातवें चरण के साथ समाप्त होगा. मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होंगे जिसके तहत 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को चुनाव होने जा रहा है. इसमें पहले चरण में 6 सीट, दूसरे में 7 सीट और बाकी दोनों चरणों में 8-8 सीटों पर चुनाव होंगे. नतीजे 23 मई को घोषित होंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें