लॉकडाउन : शराब की दुकाने खुलते ही शुरू हुआ झगड़ा-फसाद और हंगामा, सरकार की एडवाइजरी हुई तार-तार

लखनऊ। राजधानी में शराब की दुकानें खुलते ही झगड़े-फसाद और हंगामे की खबरें आने लगी हैं। सोमवार दोपहर चैक के अशर्फाबाद इलाके में नशे में धुत सिपाही नितेश कुमार ने जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों के टोकने पर वह गाली-गलौज पर उतारू हो गया। इतना ही नहीं सिपाही ने एक महिला को धक्का देकर उसके साथ बदसलूकी भी की। इससे नाराज लोगों ने सिपाही को दौड़ाकर पीटा और उसकी बाइक गिरा दी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने उसे निलम्बित कर दिया। बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। चैक कोतवाली में तैनात सिपाही नितेश कुमार नशे की हालत में अशर्फाबाद में वालदा ढाल के पास पहुंचा। वह सड़क के बीचो बीच बाइक खड़ी करके हंगामा करने लगा। आरोप है कि एक स्थानीय महिला ने सिपाही को हंगामा करने की बात पर टोका तो वह उससे अभद्रता करने लगा। उसने महिला से छेड़छाड़ करते हुए उसे धक्का दे दिया। विरोध करने पर सिपाही ने लोगों पर धौंस जमाने की कोशिश की। इस पर लोग उग्र हो गए और उसे घेर लिया। इस दौरान सिपाही का एक परिचित भी वहां पहुंच गया और उसका बचाव करने लगा। लेकिन, नाराज लोगों ने सिपाही और उसके परिचित पर हमला कर दिया। लोगों ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

सिपाही ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इस पर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने सिपाही की बाइक गिराकर क्षतिग्रस्त कर दी। इस घटनाक्रम का वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें सिपाही नशे की हालत में लोगों से उलझता हुआ और फिर लोग उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेकर सिपाही नितेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। एडीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। आरोपी सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

कोई बोरी लेकर पहुंचा तो कोई बड़े बैग

लाकडाउन में दुबारा बंदी के डर से लोग शराब की दुकानों पर बोरी तो कोई बड़े-बड़े बैग लेकर पहुचें।लोगों ने बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें खरीदी। माना जा रहा है कि बंदी की वजह से लोग स्टॉक करने में लगे रहे। कुछ शर्तों के साथ रेड, आॅरेंज व ग्रीन जोन में सुबह दस बजे से शाम के साथ बजे तक शराब की दुकानें खोलने का प्रावधान भी है। सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ अन्य शहरों में भी सुबह दस बजे से ही शराब की दुकानें खोली गई हैं। इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई। अधिकांश जगह पर तो लोग नौ बजे से ही लाइनों में लग गए थे। वहीं पॉलिटेक्निक चौराहे पर सीओ उमेश द्विवेदी को फोर्स के साथ पहुंचना पड़ा। इसके साथ ही लखनऊ के चारबाग पान दरीबा, अलीगंज, गोमतीनगर, महानगर व ठाकुरगंज में सुबह से ही शराब की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई। लोग शराब की दुकान खुलने से पहले खड़े थे। यहां पॉलिटेक्निक चौराहे पर दुकान खुलने का इंतजार कर रहे लोगों से जब नहीं रहा गया तो आबकारी विभाग की टीम से ही अनुरोध करने लगे। सभी जगह पर दुकानों के बाहर फिजिकल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए गए थे। शराब की ब्रिकी को देखकर लग रहा था कि यह कोई नया रिकार्ड बना देगा।

सड़कों पर नशे में धुत होकर लेटे शराबी

राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र के खदरा बिग फैशन बाजार के नीचे नशे में धुत पड़ा शराबी को देख वहां लोगों का हूजूम जुट गया। मदेह गंज चैकी से कुछ कदम दूरी पर बड़ा शराबी की बेहाल हालत को देख लोगों में काफी अफरातफरी मची रही है। मजे की बात यह है कि पस में ही चैकी होने के बावजूद पुलिस की इसकी कोई खबर नहीं।

सरकार की एडवाइजरी तार-तार

लॉकडाउन के शराब खरीदते समय सरकार ने फिजिकल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने का निर्देश दिया है। लम्बे समय बाद मिली मुराद से शराख खरीदने वालों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि सरकार की एडवइजरी तार-तार हो रही है। सवेरे से ही लोगों का हुजूम शराब ठेकों की तरफ दौड़ लग गया। कई जगह ठेकेदार खुद खड़े होकर लोगों को एक-एक कर खरीदारी करने के लिए समझाते नजर आ रहे थे। इस दौरान पुलिस भी नजर नहीं आई। अब तो पुलिस की भी मजबूरी है वो शहर की व्यवस्था संभाले, कोराना संक्रमण से निपटे या शराबियों को नियम-कानून सिखाए।

आबकारी विभाग लेगा सख्त एक्शन

सरकार ने शराब के शौकीनों को एक और राहत देते हुए ऐलान किया है कि हर बोतल में दर्ज दामों से ज्यादा पैसे वसूलने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी। यह अलग बात है कि कई जगहों पर ठेकेदार कोविड फंड के नाम पर ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं। लम्बे समय के अंतराल के बाद खुल रही शराब की दुकानों पर निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने की आशंका भी बढ़ गई है। आबकारी विभाग ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी निर्देश दिया है। इसको लेकर आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद ने प्रदेश के सभी संयुक्त आबकारी आयुक्त, उपायुक्त और जिला आबकारी अधिकारियों को एक पत्र भेजा है।

जिसमें एक लंबे समय के बाद शराब की दुकानें खुलने से मांग के मुताबिक मात्रा और ब्रांड की कमी के चलते निर्धारित मूल्य से अधिक पर शराब बेचे जाने की संभावना जताई है। ऐसा होने से विभाग और सरकार की छवि धूमिल होने के चलते इसे तत्काल रोकने के लिये न सिर्फ ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। सरकार ने ओवर रेटिंग की मुख्यालय स्तर पर शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का दावा किया है। इसके साथ ही आम जनता को निर्धारित मूल्य पर ही शराब उपलब्ध कराने के लिये क्षेत्रीय आबकारी अधिकारियों को सादे कपड़ों में जांच के लिये औचक निरीक्षण भी करने का निर्देश भी दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन