नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कॉन्स्टेबल ने शनिवार तड़के एक शख्स को गोली मार दी। पुलिस ने ये कार्रवाई किसी अपराधी के खिलाफ नहीं की, बल्कि एप्पल के एरिया मैनेजर को गोली मारी। पुलिस कॉन्स्टेबल ने इसे अपनी आत्मरक्षा में उठाया गया कदम बताया है, लेकिन किसी कंपनी के मैनेजर भला एक पुलिस वाले को किस बात का खतरा हो सकता है।
मृतक विवेक तिवारी के जीजा विष्णु शुक्ला का कहना है, ‘क्या वह एक आतंकवादी थे जो पुलिस ने उनपर गोली चलाई? हमने योगी आदित्यनाथ को अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना, हम चाहते हैं वह इस मामले पर संज्ञान लें और वहीं इस पूरे मामले में पीड़िता यानी मृतक की पत्नी ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कल्पना तिवारी का कहना है,
#Lucknow: Was he a terrorist that police shot at him? We choose Yogi Adityanath as our representative, we want him to take cognizance of the incident and also demand an unbiased CBI inquiry: Vishnu Shukla, brother-in-law of deceased Vivek Tiwari pic.twitter.com/GOx91fu5bV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2018
पुलिस को मेरे पति पर गोली चलाने का कोई अधिकार नहीं, यूपी के मुख्यमंत्री यहां आएं और मुझसे बात करें।’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताए मेरा और मेरे बच्चे का अब क्या होगा।
#WATCH Kalpana Tiwari,wife of deceased Vivek Tiwari says,"Police had no right to shoot at my husband,demand UP CM to come here&talk to me." He was injured&later succumbed to injuries after a police personnel shot at his car late last night,on noticing suspicious activity #Lucknow pic.twitter.com/buJyDWts5n
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2018
वहीं मामले में पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी का कहना है, ‘रात 2 बजे मैंने एक संदिग्ध कार देखी जिसकी लाइट बंद थी, जब मैं कार के पास पहुंचा तो ड्राइवर (विवेक तिवारी) तीन बार मुझ पर कार चढ़ाने की कोशिश की और मुझे मारने का प्रयास किया। मैंने आत्मरक्षा में गोली चलाई।
#Lucknow At 2 am last night, I saw a suspicious car with its lights off, when I approached the car, the driver (Vivek Tiwari) tried to run over me thrice to kill me. I fired a bullet in self-defence, he then immediately took off from the spot: Police constable Prashant Chaudhary pic.twitter.com/ZSLiATeCU6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2018
विवेक तिवारी के साथ कार में मौजूद उनकी सहकर्मी का कहना है कि मैं फिलहाल इस मामले में कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। मैं चाहती हूं कि गुनहगार को सजा मिले। मैं किसी भी दबाव में नहीं हूं।
I am not in a condition to say anything right now. Even I want the culprit to be punished. I am under no pressure to hide the truth: Woman who was present with Vivek Tiwari when he was shot at by Lucknow police last night. pic.twitter.com/lBh9A2VIOP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2018
मामले में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। यदि एक बेगुनाह व्यक्ति की हत्या पुलिस ने की है, तो इसकी जांच होगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि यह एक दुखद घटना है। दोनों पुलिसकर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।