लखनऊ : हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए मरीजों के नहीं भटकना पड़ेगा दर-दर, यहाँ देखे नाम और नंबर की पूरी लिस्ट

लखनऊ
लखनऊ में कोविड के मरीजों को भर्ती करवाने में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने जिले को 24 सेक्टर में बांटकर मेडिकल और पुलिस अफसरों को तैनात किया है। इन अफसरों को अलग-अलग सेक्टर के मरीजों को कोविड अस्पतालों में भर्ती करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सेक्टर के अनुसार तैनात किए गए अफसरों का ब्यौरा
माल
हॉस्पिटल- —-
सेक्टर अफसर-तहसीलदार शंभू शरण (9454416507), खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शरण (9454465464)
मेडिकल अफसर-डॉ अरूण चौधरी (9838399069)

मलिहाबाद
हॉस्पिटल- एसएचएम हॉस्पिटल
सेक्टर अफसर-उप जिलाधिकारी अजय राय (9454416492), खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा (9454465465)मेडिकल अफसर-डॉ अवधेश कुमार (9473560927)


काकोरी
हॉस्पिटल- चरक हॉस्पिटल, किंग मेडिकल सेंटर
सेक्टर अफसर-चकबंदी अधिकारी परवेज अंसारी (6306762127), नायब तहसीलदार अमित त्रिपाठी (9265020969)
मेडिकल अफसर-डॉ पिनाक त्रिपाठी (9452299146)

गोसाईंगंज
हॉस्पिटल-टेंडर पॉम हॉस्पिटल, एडवांस न्यूरो एंड जनरल हॉस्पिटल, शताब्दी सुपर स्पेशयलिटी प्रालि
सेक्टर अफसर-खंड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता (7454465470), सहायक विकास अधिकारी कमला प्रसाद (8948728185)
मेडिकल अफसर-डॉ हेमंत कुमार (9506971747)
मोहनलालगंज

हॉस्पिटल- विद्या हॉस्पिटल
सेक्टर अफसर-एसडीएम विकास कुमार सिंह (9454416491), खंड विकास अधिकारी (9454465471)
मेडिकल अफसर-डॉ ज्योति काम्ले (7800179943)

नगराम
हॉस्पिटल- —-
सेक्टर अफसर-अधिशासी अधिकारी विनीत श्रीवास्तव (9415133793), अवर अभियंता रवींद्र यादव (9415995297)
मेडिकल अफसर-डॉ राजेश सिंह (9415626722)

बीकेटी
हॉस्पिटल- मां चंद्रिका देवी हॉस्पिटल, जीसीआरजी हॉस्पिटल, आरएसएम चिकित्सालय
सेक्टर अफसर-खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह (9454465466), तहसीलदार विवेकानंद (9454416508)मेडिकल अफसर-डॉ जेपी सिंह (9670586207)


इटौंजा
हॉस्पिटल- —-
सेक्टर अफसर-अधिशासी अधिकारी गिरजेश कुमार (9335241091), अवर अभियंता अरूण कुमार (9455041354)
मेडिकल अफसर-डॉ एके दीक्षित (9452243857)

गुडम्बा
हॉस्पिटल- ग्रीन सिटी हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल, श्री सांईं हॉस्पिटल, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज
सेक्टर अफसर-एसडीएम बीकेटी शुभि सिंह (9454416493), अवर अभियंता हीरालाल गौतम (9839277944)
मेडिकल अफसर-डॉ दिलीप भार्गव (7007719435)

अलीगंज

हॉस्पिटल- मिडलैंड हेल्थ केयर, ऑस्था हॉस्पिटल, वागा सुपरस्पेशयलिटी हॉस्पिटल, अर्थव मल्टी स्पेशयलिटी हॉस्पिटल व अन्य।
सेक्टर अफसर-एसीएम-7 शैलेंद्र कुमार (9454416500), कृषि रक्षा अधिकारी प्रेम पाल सिंह (7571043732), क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव (9935306333)
मेडिकल अफसर-डॉ प्रियंका यादव (7054611610)

चिनहट
हॉस्पिटल- बाबा हॉस्पिटल, आरएसडी हॉस्पिटल, कोवा हॉस्पिटल, सुषमा हॉस्पिटल, सीएनएस हॉस्पिटल
सेक्टर अफसर-उपकृषि निदेशक सीपी श्रीवास्तव (9415157781), बंदोबस्त अधिकारी दूधनाथ पांडे (9452313020)
मेडिकल अफसर-डॉ सुरेश पांडे (9453146331)

सरोजनीनगर
हॉस्पिटल- ओपी चौधरी, राजधानी, साईं लाइफ, कृतिकेयर हॉस्पिटल, एसजीपीजीआई व अन्य।
सेक्टर अफसर-एसडीएम सरोजनीनगर संतोष कुमार (9454416511), कृषि रक्षा अधिकारी अरविंद त्रिपाठी (9935670709), कमलेश जायसवाल (9450020915)
मेडिकल अफसर-डॉ अंशुमान (945787825)

कैसरबाग
हॉस्पिटल- निशात हॉस्पिटल, मेडवेल हॉस्पिटल
सेक्टर अफसर-डिप्टी कलेक्टर गोविंद (9717014868), नायब तहसीलदार शशि कुमार (9999944751)
मेडिकल अफसर-डॉ रितेश द्विवेदी (9453059118)

इंदिरानगर

हॉस्पिटल- —-
सेक्टर अफसर-एसीएम पंचम सत्यम मिश्रा (9454416498), परियोजनाधिकारी विवेक भार्गव (9415766576), बाबूलाल वर्मा (9415787051)
मेडिकल अफसर-डॉ रूबिना अकील (9453479456)

आलमबाग
हॉस्पिटल- अपोलो मेडिक्स, मेडिकल केयर सेंटर, ईएसआईसी व अन्य।
सेक्टर अफसर-खंड विकास अधिकारी निशांत राय (9454465469), तहसीलदार उमेश सिंह (9454416503)
मेडिकल अफसर-डॉ शाहिद रजा (8874201726)

ऐशबाग
हॉस्पिटल- फहमीना और औतार हॉस्पिटल
सेक्टर अफसर-एसीएम षष्टम सूर्यकांत त्रिपाठी (9454416499), जिला बचत अधिकारी अनिल जोशी (9415422870)

मेडिकल अफसर-डॉ मंजू चौरसिया (9670909326)

नवल किशोर रोड
हॉस्पिटल- —–
सेक्टर अफसर-एसीएम प्रथम नवीन चंद्र (9415005008), अवर अभियंता धीरेंद्र यादव (9473824532)
मेडिकल अफसर-डॉ वाईके सिंह (9451954718)

सिल्वर जुबली
हॉस्पिटल- चरक, रॉकलैंड, रेवांता, सिप्स, केके व बलरामपुर हॉस्पिटल।
सेक्टर अफसर-सिटी मजिस्ट्रेट शशि भूषण राय (9415005007), अधिशासी अभियंता अनिल सक्सेना (9415167734)
मेडिकल अफसर-डॉ शिखा रावत (9936062304)


जानकीपुरम
हॉस्पिटल- जगरानी हॉस्पिटल
सेक्टर अफसर-पंचायत राज अधिकारी निरीष साहू (9451600220), तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह (9454416505)
मेडिकल अफसर-डॉ विनय कुमार (887895505)

गोमतीनगर
हॉस्पिटल-मेयो, मैक्वेल, चंदन, सहारा, नोवा, शिवा, लखनऊ मेट्रो और सन हॉस्पिटल।
सेक्टर अफसर-एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी (9454416490), लोकेश त्रिपाठी (9454164781), जयराज तोमर (9838339966)
मेडिकल अफसर-डॉ अतुल वर्मा (9648543523)

चौक
हॉस्पिटल-लखनऊ हेरिटेज हॉस्पिटल, कामाख्या हॉस्पिटल और केजीएमयू
सेक्टर अफसर-एसीएम-2 संतोष कुमार (7905685215), मुकेश पांडे (9412632538), वीरेंद्र वर्मा (9415467645)

मेडिकल अफसर-डॉ प्रीति श्रीवास्तव (9450097172)

कैंट
हॉस्पिटल- ——
सेक्टर अफसर-डिप्टी कलेक्टर ज्योत्सना यादव (9650193467), आनंद तिवारी (8808811113), एमके सिंह (8318530129)
मेडिकल अफसर-डॉ मीनाक्षी (9936869863)

आशियाना
हॉस्पिटल——
सेक्टर अफसर-एसीएम-3 देवेंद्र कुमार (9454416496),रविकांत (8542821348), अनिल मिश्रा (9005373400)
मेडिकल अफसर-डॉ अशोक कुमार (6387761660)


गोमतीनगर विस्तार
हॉस्पिटल-लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, मेदांता हॉस्पिटल
सेक्टर अफसर-एसीएम-4 पल्लवी मिश्रा (9454416497), निधि वाजपेयी (9651547492), नेक सहाय (9450765091)
मेडिकल अफसर-डॉ डीके सिंह (9415952231)

लखनऊ में एक दिन में 1,982 मरीज
लखनऊ में कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। लगातार दूसरे दिन भी संक्रमितों की संख्या दो हजार के नीचे रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में 1982 नए मरीज चिह्नित किए गए और 24 संक्रमितों की मौत हो गई। इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या 3,746 रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें