महाराजगंज : कोर्ट के आदेश पर चार घरों पर चला बुलडोजर

 भास्कर ब्यूरो
कोल्हुई/महाराजगंज। नौतनवा थाना के अड्डा बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम पैसिया उर्फ़ कोनघुसरी  निवासी लखी चंद ,राजकुमार, रज्जाक व् हदीस का मकान गड्ढे में बनाने पर हाईकोर्ट के आदेश के चलते नायब तहसीलदार नौतनवा व थानाध्यक्ष नौतनवा ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।     

ग्राम पंचायत पैसिया उर्फ़ कोनघुसरी में अड्डा बाजार सम्पतिहा मार्ग के सटे गड्ढे में मकान लखीचंद, राजकुमार, रज्जाक और हदीस ने बनवाया था। जिसे आलोक और मनीष को नागवार लगा।

ये हाई कोर्ट से आदेश लेकर तहसील नौतनवा में ध्वस्तीकरण की अपील की। जिस को तहसील प्रशासन ने गम्भीरता से लिया। शनिवार को नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश पाण्डेय, अड्डा बाजार, खोरिया बाजार सम्पतिहा पुलिस चौकी के स्टाफ  मौके पर पहुँच कर रज्जाक और हदीस का पूरा मकान और लखीचंद राजकुमार का आंशिक मकान बुलडोजर से ध्वस्त करा दिये। पूरा दिन मकान गिरते चारों घरों के परिवार रोते बिलखते रहे। पर उनकी कोई नहीं सुने।

मकान गिरते बूढ़े, जवान, बच्चे सबके आँखों में आँसू थे। वे प्रशासन से अपने मकान बचाने की भीख माँगते रहे। परंतु कोर्ट के आदेश के चलते उनके दुखड़ा सुनने को कोई तैयार नहीं हुआ। तनिक भी नरमी नहीं बरती गयी। उनके मकान ध्वस्त कर दिए गये।.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें