महाराजगंज : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का हुआ आयोजन

मुस्लिम व बौद्ध समाज की रीतियों से 35 जोड़ी ने रचाई शादी

महाराजगंज। जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन परिसर में जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 35 जोड़ों की शादी कराई गई। शादी हिंदू, मुस्लिम व बौद्ध समाज की रीतियों के मुताबिक हुई। इसके बाद सभी जोड़े एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी घर रवाना हो गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि योगी सरकार गरीबों व कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए गंभीर है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे सफल बनाने के लिए सभी को पूरे मनोयोग से जुटना चाहिए। विधायक ने कहा कि वर्ष 2017 में 51 हजार था आज यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने इस राशि में वृद्धि करते हुए एक लाख कर दिया । प्रमुख प्रतिनिधि सदर ई. विवेक गुप्ता ने कहा कि गरीबों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाकर ही इसकी सार्थकता को सिद्ध किया जा सकता है।जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने कहा कि आयोजन को सफल बनाना हम सभी का दायित्व है।

इस अवसर पर बीडीओ सदर, बीडीओ मिठौरा रजत गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता,ओम प्रकाश पटेल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल ,जिला विकास अधिकारी जगदीश तिवारी ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी, संजीव शुक्ला, सभासद प्रदीप गौड़, भारतेंदु मणि त्रिपाठी, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल, सचिव राजेश कुमार, एडीओ समाज कल्याण शफी आलम, सचिव चंद्र प्रकाश गुप्ता, राजन गुप्ता के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें