महाराजगंज : अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं को डीएम व एसपी ने समझा कर किया शांत

अग्निपथ को लेकर बेवजह भ्रमित है युवा

सरकार की एक अच्छी पहल है : मनोज राणा

भास्कर ब्यूरो

महाराजगंज। अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के कुछ हिस्‍सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है जिसको लेकर जिले भर में युवाओं में जबरदस्त आक्रोश शुक्रवार को सड़कों पर देखने को मिला। परतावल से मुख्यालय जा रहे युवाओं को रोकने के लिए भिटौली में जबरदस्त पुलिस का पहरा लगाया गया और बैरिकेडिंग की गई थी। साइकिल से प्रदर्शन करने जा रहे हैं युवाओं को महाराजगंज मुख्य मार्ग तरकुलवा के पास रोककर जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ कौतु्म्भ ने समझा-बुझाकर वापस किया।वापस लौटते समय युवाओं के चेहरे पर मयूसी देखने को मिली। उक्त योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सेवानिवृत्त हवलदार मनोज राणा का कहना है कि इस योजना को लेकर बेवजह गलतफहमियां पैदा की जा रही है, जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद जो सैनिक उद्यमी बनना चाहते हैं उनके लिए वित्तीय पैकेज और बैंक से कर्ज की योजना है. जो नौकरी करना चाहते हैं उन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों तथा राज्य पुलिस में भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य क्षेत्रों में भी उनके नौकरियों के कई अवसर खोले जा रहे हैं। इसके अलावा देश को एक अनुशासित सिपाही मिलेगा।

सूबेदार प्रदुम्न
हवलदार मनोज राना
हवलदार नरेश राना
राजेन्द्र सिंह सेवानिवृत्त ऑर्मी

रिटायर्ड सूबेदार प्रदुम्न का कहना है कि युवाओं के लिए सेना में नौकरी के अवसरों में वृद्धि होगी और सबसे उत्कृष्ट अग्निवीरों का चयन होगा। इसके अलावा, 4 साल बाद सेना में दोबारा भर्ती से पहले अग्निवीरों के प्रदर्शन की जांच की जाएगी इस तरह, सेना को सुपरवाइजरी रैंक के लिए जांचे और परखे लोग मिलेंगे। सेना से सेवानिवृत्त हवलदार नरेश राना का मानना है कि चार साल वर्दी पहनने वाले युवा जिंदगी भर देश के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. आज भी सेना से रिटायर हुए हजारों लोग हैं जिनके पास तमाम कुशलताएं हैं लेकिन वे देश विरोधी ताकतों से नहीं जुड़े। नरेश राना का कहना है कि कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने इस योजना को स्वीकार किया है तथा सराहा है। आर्मी से सेवानिवृत्त राजेंद्र सिंह का कहना है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि 4 साल के बाद रिटायर्ड हुए पूर्व सैनिक कहां जाएंगे नौकरी के कार्यकाल में अगर कहीं कोई बात होती है स्थिति अस्पष्ट होनी चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चीन में 5 साल की नौकरी के बाद रिटायर्ड हुए पूर्व सैनिकों को लेखपाल सिपाही, दरोगा, रेल पुलिस अन्य विभागों में समायोजित किया जाता है।

आंदोलनकारियों को समझाते जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षक

अग्निपथ योजना पर विचार करे सरकारकुंवर अखिलेश सोनौली

महाराजगंज पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह

सोनौली/महराजगंज‌। सरकार अग्निपथ योजना पर विचार करें। संविदा पर सेना के जवानों की भर्ती कहीं से उचित नहीं है। उक्त बाते समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय में सलाहकार समिति का संसद सदस्य रहा हूं मेरा अपना अनुभव कहता है कि संविदा के आधार पर जवानों की भर्ती करके देश की सुरक्षा नहीं कर सकते और बच्चों का भविष्य बर्बाद करेंगे देश में सेना की गोपनीयता भी भंग हो सकती है, उन्होनें कहा कि सरकार अपने इस एजेंडे पर पुनर्विचार करे जिससे नौजवानों का भविष्य और सेना की गोपनीयता दोनों सुरक्षित रह सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें