दैनिक भास्कर
ठूठीबारी/महाराजगंज। विश्व शांति जन कल्याण की कामना को लेकर ग्रामसभा भरवलिया के टोला बसंतपुर में नौ दिवसीय श्री श्री 108 शतचण्डी महायज्ञ आज से शुभारंभ हुआ जिसका भव्य कलश यात्रा गाँजे बाजे व जयघोष के साथ सिर पर कलश लिए सैकड़ो महिलाएं व कन्याएं शामिल रही। यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा कई गांवो का भ्रमण करते हुए ठूठीबारी स्थित चन्दन नदी तट पर पॅहुची जहां वैदिक मंत्रों के बीच मुख्य यजमान सहित कलश लिए महिलाएं जल भर पुनः यज्ञशाला मंडप पहुँचे। उक्त यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। वही यज्ञ आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिदिन सॉयकाल कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन भी होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान बैजनाथ यादव, सुबोध, विजय वर्मा, सत्यम, ओमप्रकाश वर्मा, सतीश, रामनारायण, शिव शरण, श्री निवास, इंटू सिंह, अजय सिंह, विश्राम वर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
सोमवार से सजेगी ‘कल्पवासियों’ की भक्तिमय ‘राम नगरिया’
सीतापुर, उत्तरप्रदेश
बेवफा पत्नी! किसान पति ने पढ़ाकर बनाया नर्स, अब प्रेमी संग कर रही ऐश
बहराइच, उत्तरप्रदेश
बहराइच में रामलला के अवतरण दिवस पर निकली शोभा यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश