महाराजगंज : गर्मियों और लू से बचाव के लिए जागरूकता अभियन के साथ बांटा गया ओआरएस का घोल

महाराजगंज। प्रदेश भर में चल रहे हैं भीषण गर्मी को देखते हुए भारत माता फाउंडेशन द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में 250 स्थानों पर शिविर लगाकर हजारों लोगों को गर्मी से बचाव के  साथ ही साथ ओ.आर. एस. का घोल बनाना और उपयोग करना सिखाया जा रहा है।

कंपनी के प्रतिनिधि सजेश शर्मा ने स्थानीय लोगों के सहयोग से एक अभियान चला कर जनपद के शहरों और बजारो में शिविर लगाकर आमलोगों को जागरूक करते हुए बताया कि गर्मी का मौसम आ गया है जिसके तापमान अधिक होने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है ,जिससे डिहाइड्रेशन कहते हैं। इसके कारण थकान, सिरदर्द, तेज बुखार, बेहोशी, गाढ़े रंग की पेशाब, आँखों में जलन, आदि होने लगती है।

लू से बचने के उपाय बताते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार पानी पिये, रसदार फल खायें, ओ.आर. एस. का घोल आदि पियें, ताकि डिहाइड्रेशन और लू से बच सके।कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक डॉ. अरविन्द गुप्ता के अनुसार, इस योजना के तहत टीम फार्मासिंथ 18 हज़ार स्थानों पर जा जाकर लगभग 2 लाख 50 हज़ार लोगों को पैम्फलेट देकर और ओ. आर. एस. पिलाकर जन-जागरण का काम कर रही है। इसके साथ सभी को ओ. आर. एस. का पाउच मुफ्त वितरण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि, भारत माता फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष समाज  के कल्याण और स्वास्थ्य से सम्बन्धित ऐसे कार्यक्रम करती है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचाया  जा सके ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें