भास्कर ब्यूरो फरेंदा
महाराजगंज l नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है ,कब आएगी कब चली जाएगी इसके बारे में ना ही किसी को कोई खबर है ना ही कोई अधिकारी जानकारी देने वाला हैं।वर्तमान में कस्बे के अंदर 6 से 8 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही हैं। जहां एक तरफ समय से पूर्व ही भीषण गर्मी ने तहलका मचा के रख दिया है चारों तरफ लू के आसार नजर आ रहे हैंl विद्युत विभाग की अघोषित कटौती से क्षेत्र की जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है। गौरव जायसवाल , सभासद प्रत्याशी जगदम्बा जायसवाल, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में शहरी एवं ग्रामीण के लिए जो विद्युत समय की व्यवस्था निर्धारित की है
उसे विद्युत विभाग सुचारू रूप से दुरुस्त करा के संचालित करें एवं प्रत्येक माह में एक या दो दिन कैंप का आयोजन करें।जिससे सभी वर्ग को निर्धारित समय सीमा के तहत बिल सुधार का राहत मिले एवं विधुत संकट से छुटकारा मिले।