महाराजगंज : बाइक चोरी का पर्दाफाश करने में पुलिस नाकाम, चोर चुस्त पुलिस सुस्त

कोतवाली क्षेत्र में कई गाड़ी हो चुकी चोरी, खुलासा करने में पुलिस के दावे फेल

दिनदहाड़े घर से बाइक चोरी, कैमरा में कैद

ठूठीबारी/महराजगंज। इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बार्डर से सटे ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। भुक्तभोगी के शिकायतों के बाद भी चोर गिरोह को चिन्हित करने कोतवाली पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बेखौफ बाइक चोर क्षेत्र के घनी आबादी व सीसीटीवी कैमरे के सामने से ही होकर बाइक चोरी कर ले रहे हैं और लोगों को पता भी नही चलता।

सक्रिय बाइक चोर गैंग के हौसले इस कदर बुलंद है कि रात के अंधेरे को छोड़ अब दिन के उजियाले में ही गाड़ी चोरी के वारदातों को अंजाम दे रहे है। विगत छः माह के भीतर कोतवाली क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से लगभग आधे दर्जन बाइक चोरी हो चुकी है। स्थानीय कोतवाली पुलिस भी उक्त चोरी के घटनाओ को जल्द खुलासे करने की दावे तो जरूर किए लेकिन अबतक एक भी बाइक चोरी की घटना को खुलासा करने में ना कामयाब साबित हो रही है। ऐसे में एक बार फिर बाइक लिफ्टर गैंग ने बीते सोमवार की तड़के सुबह घर के दरवाजे के बाहर खड़ी हीरो स्पलेंडर प्लस यूपी 56 एई 6914 बाइक चुरा ले गए, जिसका पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

इस बाबत थानाध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, तहरीर के आधार व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।*बाइक चोरों के लिए नेपाल सेफ जोन:*सूत्रों की माने तो सीमावर्ती इलाके में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सक्रिय चोर खुली सीमा का लाभ लेकर पड़ोसी मुल्क नेपाल में औने पौने दामों में बेचते है।

बीते दिनों में निचलौल पुलिस टीम रेंगहियां के समीप से एक युवक के कब्जे चोरी के दो बाइक समेत नाजायज चाकू बरामद किया था। पूछताछ पर आरोपी ने बताया की चोरी की गई बाइक को नेपाल में बेचा जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें