महराजगंज : हमे गर्व होना चाहिए हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है–राज्य मंत्री

दैनिक भास्कर व्यूरो

सोनौली, महराजगंज। रविवार को नौतनवा कस्बे के जिला परिषद के डाक बंगले के प्रांगण में कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया गया। बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला के मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी रहे। जबकि कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि के रूप में नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी रहे और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परदेशी रविदास ने किया।श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए पंकज चौधरी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जो गरीबों के लिए कार्य कर रही है। कार्यकर्ता कभी अपने को छोटा न समझे जिसको जो जिम्मेदारी मिली है वह उस पर अपना जिम्मेदारी समझते हुए कार्य करें।

परिवार को बढ़ाने की आवश्यकता है। जो पार्टी में आना चाहता है उसका स्वागत है। नेताओं के बीच रहकर राजनीति करता हूं। हमें गर्व होना चाहिए कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं।इस मौके पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि जब से मैं विधायक बना निरंतर जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रहा हूं। चौक चौराहों के चाय की दुकानों पर चौपाल लगाकर जनता से सीधे जुड़कर सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं।

मुझसे मिलने के लिए किसी कार्यकर्ता या जनता को किसी की सहयोग की जरूरत नहीं वह सीधे संपर्क करें।बूथ अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष से आमजन से मिलकर समस्या से अवगत होकर पार्टी के पदाधिकारीयो को भी अवगत करावें।इस क्रम में मुख्य रूप से भाजपा राकेश मद्धेशिया ब्लाक प्रमुख नौतनवा , प्रदीप सिंह, समीर त्रिपाठी, उमेश जायसवाल, अखिलेश त्रिपाठी,बबलू सिंह, कन्हैया लाल गुप्ता, लाल चंद चौधरी, बाबूलाल चौरसिया,विशुनदेव चौरसिया, राधेश्याम सिंह, महेश चौरसिया,प्रेम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ठुठीबारी संवाददाता के अनुसार,नौतनवां क्षेत्र राजाबारी के समीप पड़ियातल मंदिर में दिन रविवार दोपहर को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जगत जननी मां भवानी का दर्शन पूजन किया । क्षेत्रवासियों के मंगल एंव कल्याण की कामना कर मां के श्री चरणों मे निवेदित किया । केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय लोगो से जनसंवाद कर पड़ियातल मन्दिर पहुंच क्षेत्रवासियों के मंगल एंव कल्याण की जगत जननी मां भवानी से कामना किया । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास , भाजपा कार्यकर्ता आदि पुलिस बल की टीम मौजूद रही ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें