मैनपुरी : दवा लेने आये युवक से 35 हजार ठगे

पुलिस ने एक आरोपी दबोचा

किशनी/मैनपुरी। लकवा से पीडि़त पत्नी के इलाज के लिये जब पुराने परिचित से बात की तो उसने पीडि़ता के पति को अपने घर पर बुलाकर दवाई दिलाने के बहाने पैंतीस हजार ठग लिये।

मध्यप्रदेश के जनपद भिण्ड, थाना थाना अटेर गांव परा निवासी रवी शाक्य ने तहरीर दी कि उनकी पत्नी लकवा रोग से पीडि़त है। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में कुसमरा के नगला जसी कुसमरा निवासी सुधीर यादव पुत्र नामालूम का आना जाना था। एक मुलाकात के दौरान उन्होंने सुधीर को अपनी परेशानी के बारे में बताया तो सुधीर ने उसे बरगलाया और दवाई दिलाने के बहाने कुसमरा बुला लिया। मंगलवार को कुसमरा आने पर सुधीर ने दीपू नाम के एक व्यक्ति को अपने पास बुला लिया। इसके बाद सुधीर ने रवी से पैंतीस हजार की मांग की। बकौल रवी उसने एक दुकान पर जाकर फोन पे द्वारा तैंतीस हजार रूपये अपने खाते से निकलवाये और दो हजार अपनी जेब से निकाल पर कुल पैंतीस हजार रूपये एक साथ रख लिये। इसके बाद दोनों रवी को बरगलाते हुये गांव टोडरपुर तक ले गये। वहां सुधीर ने रवी से पैसे ले लिये और दवाई लेने के बहाने चम्पत हो गये। पुलिस ने एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हाशिल कर ली है वहीं दूसरे की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें