मेनका का A-B-C-D ज्ञान, कहा- जिस गांव से सबसे कम वोट, वहां का काम आखिर में

A, B, C, D में होता है विकास

लोक सभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है. एक दौर का मतदान भी हो गया है. इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है. चुनाव के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दिग्गज उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अच्छा  माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इन सब के बीच चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद भी केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर से उम्मीदवार मेनका गांधी के विवादास्पद बयान बदस्तूर जारी है। सुलतानपुर में एक रैली के दौरान मेनका गांधी ने एक बार फिर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जहां जितने वोट मिलेंगे वहां पर विकास कार्यों के लिए उसी तरह वर्गीकरण किया जाएगा।

A, B, C, D में होता है विकास

मेनका गांधी ने कहा कि पीलीभीत में हमने हर गांव में मापदंड ये रखा कि हम A-B-C-D करते हैं। जिन गांव में 80 फीसदी वोट मिला वो A, जिसमें 60 फीसदी मिला वो B, जिसमे 50 फीसदी मिला वो C और जिसमें 50 से कम और हम हारे वो D। उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम होता है सारे A वालों का। जब A वालों का काम ख़त्म होता है तब B वालों में, जब B वालों का ख़त्म होता है तो C वालों में। समझ गए आप? ये आपके ऊपर है आप A- B-C करते हो, कोई D न करे। क्योंकि हम सब लोग अच्छा ही करने आते हैं।

सबसे पहले ए कैटिगरी वाले गांवों में होगा विकास

मेनका ने आगे कहा, ‘सभी विकास कार्य ए कैटिगरी गांवों में पहले कराया जाएगा। जब ए कैटिगरी के गांवों का काम पूरा होगा जब बी कैटिगरी के क्षेत्रों पर काम शुरू होगा और उसके बाद हम सी कैटिगरी के क्षेत्रों का काम शुरू कराएंगे। इसलिए यह आपके ऊपर है कि आप ए, बी या सी में से क्या बनना चाहते हैं और कोई डी कैटिगरी में नहीं चाहिए क्योंकि हम यहां अच्छा करने आए हैं।’

आगे उन्होंने   कहा कि ”अगर आप पीलीभीत में पूछिये, पीलीभीत के एक भी बंदे को फोन कर पूछो कि मेनका गांधी कैसे थी वहां. अगर आपको लगे कि कहीं भी हमसे कोई गुस्ताखी हुई तो हमको वोट मत देना| अगर आपको लगे कि हम खुले हाथ और दिल के साथ आये हैं कि आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगीय यह इलेक्शन तो मैं पार कर चुकी हूं अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी| भाजपा नेता मेनका ने यह भी कहा कि हम महात्मा गांधी की संतान नहीं हैं कि हम बस चीजें देते रहें और बदले में हमें कुछ नहीं मिले. मेनका गांधी इस बार सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं जबकि उनके पुत्र वरूण गांधी उनकी सीट पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं|

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें