पीलीभीत : शारदा नदी में समा गई सैकड़ों बीघा फसल, नाराज किसानों ने किया बाजार बंद

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर शारदा नदी के कटान को लेकर किसान व ग्रामीणों ने बाजार बंद करते हुए विरोध दर्ज कराया है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा शारदा नदी के किनारे वसा हुआ है। शारदा नदी के पास किसानों की कृषि भूमि है और लगातार नदी कटान कर रही है, इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आवगत कराया था।

प्रशासन द्वारा सिर्फ अश्वासन दिया जा रहा है। किसानों की फसल व जमीन नदी मे समा रही है। शिकायत के बावजूद भी अभी तक कटान को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस बात से नाराज क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बुधवार को बाजार बंद करते हुए विरोध जताया और इतना ही नहीं जल्दी समस्या का समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन