भास्कर समाचार सेवा
टाण्डा/रामपुर। नगर के मुहल्ला दुलीवाला में किसान के घर आग लगने से किसान का मेंथा तेल, नकदी आदि लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
किसान चंद्रपाल के परिवार खेत पर गया था। शनिवार सुबह अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से घर मे आग लग गई। घर में केन में लाखों रुपये का मेंथा ऑयल रखा होने के कारण उसमें आग लगने से आग और तेज हो गई। आग से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोग पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। किसान चंद्रपाल भी परिवार के साथ पहुंच गया। पालिका कर्मचारियों ने टैंकर से तथा फायर ब्रिगेड ने घंटो बाद आग को काबू किया। लेकिन तब तक किसान के घर का सामान, नकदी, फर्नीचर तथा मेंथा ऑयल जलने से कई लाख रुपये का नुकसान हो गया। किसान चंद्रपाल ने आग मुआवजे को तहरीर दी है।