मायावती ने अपने जन्मदिन पर जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर पहले चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बाकी की बची 5 सीटें एक-दो दिनों में जारी कर दी जाएंगी। मायावती ने चुनाव की कमान सतीश मिश्रा और आनंद को दी है। मायावती ने कहा कि, बीएसपी इस बार उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापस आएगी। लोग बीएसपी के पिछले कामकाज के आधार पर वोट देंगे और बीएसपी को जिताएंगे।
आपको बता दें, 53 में से 14 उम्मीदवार मुस्लिम है। 9 चेहरे ब्राह्मण है। एससी कैटेगरी में 9, 4 क्षत्रिय और 12 चेहरे पिछड़े वर्ग से हैं। जबकि महिला प्रत्याशी सिर्फ 3 है। मायावती ने कहा कि, हम किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे क्योंकि हमें विश्वास है कि हम इस बार पूर्ण बहुमत से जीतेंगे।


मायावती ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि, कई लोग यहां पर दल बदलने की राजनीति कर रहे हैं लेकिन इस बार यह काम नहीं आने वाला है। सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है बीजेपी ने जो वादे किए थे उनमें से कई वादे आज भी अधूरे हैं।

नौजवानों के सहयोग से सत्ता बनाएगी बीएसपी

मायावती ने कहा कि, मेरा कोई निजी परिवार नहीं है मेरे परिवार में गरीब दलित और वंचित है। वो मुझे बहनजी कह कर बुलाते हैं। नौजवानों की बड़ी संख्या वोट बीएसपी को ही मिलने वाला है और नौजवान ही बीएसपी को सत्ता में लाएगी। मैं अपनी पार्टी के लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं, मेरे जन्मदिन पर हर साल पार्टी के लोग अपने सामर्थ्य से जरूरतमंदों की मदद करते हैं। इस समय जहां चुनाव है आचार संहिता लगने से इस बार पार्टी के लोग मेरे जन्मदिन पर जरूरतमंदों की मदद नहीं कर पा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें