मेरठ: हनी ट्रैप में फंसाकर लिपिक से पांच लाख की मांग

मेरठ (आरएनएस)। हनी ट्रैप में फंसाकर लिपिक से युवती व उसके स्वजन ने पांच लाख की मांग की। पैसे देने से इंकार करने पर युवती ने लिपिक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दे दिया। लिपिक ने थाने पर तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है।

इंकार करने पर युवती ने लगा दिए घटिया आरोप

सरधना निवासी पंकज कुमार शास्त्री नगर स्थित उज्जीवन बैंक में लिपिक है। छह महीने पहले कंकरखेड़ा का रहने वाला गंगादास लिपिक पंकज के लिए रिश्ता लेकर आया था। परिवार के लोगों ने लड़की व उसके परिवार को देखकर सगाई करा दी। इसके कुछ दिनों बाद युवती लिपिक से पैसों और कीमती चीजों की डिमांड करने लगी। पंकज ने युवती को एक से डेढ़ लाख रुपये का सामान दिला दिया। उसके बावजूद युवती की डिमांड खत्म नहीं हुई। जिस वजह से उनमें विवाद हो गया और रिश्ता टूट गया।

पांच लाख रुपयों की रखी मांग

आरोप है कि शिकायत पत्र वापस लेने के लिए युवती ने पांच लाख रूपये की डिमांड की है लेकिन लिपिक ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिस वजह से युवती ने आरोप लगाते हुए महिला थाने में दुष्कर्म की तहरीर दी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि युवती पर कंकरखेड़ा थाने में दो मुकदमे दर्ज उसकी भी जांच कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें