मंत्री धन सिंह रावत ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही कार्यकर्ताओं से जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान

मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि आगामी चुनाव में हमें हरिद्वार जिले की सभी 11 सीटों को जीतना है इस बार पार्टी ने नारा दिया है कि 60 पार करना है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार राशन, पानी, वैक्सीन आदि फ्री दे रही है तो वोट भी भाजपा को मिले यह तो बनता ही है। कहा कि एक लाख किसानों को सरकार ने ऋण दिया और सितंबर माह में फिर से एक लाख किसानों को ऋण बंटेगा। कहा कि जिस गांव में सबसे पहले शत प्रतिशत वैक्सिनेशन होगा उसे तीन लाख रुपये मिलेगा। दूसरे नम्बर पर आए गांव को दो एवं तीसरे नम्बर पर आए गांव को एक लाख रुपये मिलेंगे। हर कॉलेज में वाईफाई फ्री किया जा रहा है जिसका लाभ 5 लाख छात्रों को मिलेगा। नवंबर तक प्रत्येक घर को राशन फ्री मिलेगा। जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि जो वातावरण विरोधी दलों ने बनाने का काम किया है वह निंदनीय है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिले इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को काम करना होगा। जनता तक जनहितैषी योजनाओं का लाभ और सन्देश पहुंचे। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो रूपये की लागत से सड़कों का निर्माण हुआ है। इसके साथ ही डिग्री कॉलेज का निर्माण एवं अन्य योजनाएं भी आई हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है और कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारे लिए सबसे पहले हैं उन्होंने मंत्री से निवेदन किया कि कार्यकर्ताओ की बातों को सुना जाए और उनके कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें