जितेंद्र कुंडू
मुरादनगर। शुक्रवार को पूर्व लापता बैंक अधिकारी का शव गंग नहर से मिलने की सूचना मिलते ही बैंक कर्मियों मैं शोक व्याप्त हो गया है। पुलिस ने परिजनों को मृतक की शिनाख्त करने के लिए बुलाया है। कुछ सहकर्मी अधिकारी रिश्तेदार उस स्थान के लिए रवाना हो चुके हैं। जहां गोताखोरों ने शव को गंग नहर से निकाला है । पुलिस पोस्टमार्टम को भेजने से पहले मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। नोएडा निवासी राहुल गौतम यहां पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार को वह अचानक लापता हो गए। उनकी कार गंग नहर किनारे गांव डिंडोली के निकट मिली थी। तभी से परिजन पुलिस सभी संभावित स्थानों पर तलाश में लगी थी। रविवार की देर शाम को उसका गांव चित्तौड़ा के निकट गोताखोरों को गंग नहर से शव बरामद हुआ । जिसे बैंक अधिकारी का बताया जा रहा है हालांकि चित्तौड़ा जहां शव मिला है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया है कि कुछ नजदीकी लोगों ने मृतक की शिनाख्त कर ली है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।