सीएम से मुलाकात कर अपनी बात करते विधायक चीमा

मालिकाना हक मामले में सीएम का ‘आश्वासन’

सीएम से मुलाकात कर विधायक चीमा ने आदेश निरस्त करने का किया था आग्रह

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने ऊधमसिंहनगर के पूर्व जिलाधिकारी द्वारा बाजपुर तहसील के 20 गांवों के किसानों की निजी भूमि पर मालिकाना हक समाप्त करने के आदेश को अतिशीघ्र निरस्त किये जाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मामले में जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है। 

बाजपुर तहसील के 20 गांव के किसानों की निजी भूमि पर मालिकाना हक मामले से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए विधायक चीमा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बाजपुर के 20 गांवों की लगभग 5838 एकड़ खेती की भूमि जिस पर लगभग 8 हजार परिवार अपना गुजर बसर कर रहे हैं और उनकी यह भूमि राजस्व अभिलेखों में वर्ग-1क भूमिधरी अधिकार की थी। इस पर पूर्व जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर के द्वारा उनके मालिकाना हक के विपरीत आदेश पारित कर दिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा संबंधित किसानों को आश्वस्त किया गया था कि हमारी सरकार किसानों का मालिकाना हक नहीं छीनेगी और इस विषय को बोर्ड ऑफ रेवेन्यू को अग्रसारित किया गया था, लेकिन बोर्ड द्वारा संबंधित वाद के प्रति 16 सितंबर 2020 को निर्णय देकर टिप्पणी सहित जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को भेज दिया गया। करीब नौ माह से अब तक जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही न किये जाने से किसानों की समस्या का समुचित हल अभी तक नहीं हो पाया है।

मुख्यमंत्री से चीमा ने आग्रह किया कि प्रभावित संबंधित परिवारों की इस भूमि पर राजस्व अभिलेखों में उनकी वर्ग-1क भूमिधरी का अधिकार रखे जाने हेतु जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को आदेश पारित किये जायें। मुख्यमंत्री ने मामले में जल्द कार्यवाही किए जाने को आश्वस्त किया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें