सांसद और विधायक ने किया प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत दतोली मुगल अल्हेदी मार्ग का उद्घाटन

भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत दतोली मुगल अल्हेदी में 5.5 किमी. मार्ग का उद्घाटन बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान व सपा विधायक उमर अली खान तथा विधायक आशु मलिक और ब्लाक प्रमुख एवं सदस्य जिला पंचायत इमरान मलिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष फरहाद आलम, गाड़ा चौधरी, अब्दुल गफूर, राव बाबर, बसपा सचिव रिहान खान सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।