सांसद ने गांव दतौड़ में तीस फूट ऊंची भगवान हनुमान जी की प्रतिमा का किया अनावरण

हनुमान जी की भक्ति से मिलता है सेवाभाव सीखने को : डॉ. अरविंद शर्मा

आदमपुर उपचुनाव को लेकर बोले सांसद, सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश, भाजपा कराएगी जीत दर्ज

भास्कर समाचार सेवा

रोहतक। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हनुमान जी वह शक्ति और सबल है, जिन्होने समस्त जनजातियों, बंधुओं का मान सम्मान बढ़ाया, इसलिए एक भारत श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र है। यह बात उन्होंने मंगलवार को गांव दतौड में हनुमान जी की तीस फूट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करते हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रभु राम ने खुद को सक्षम होते हुए भी सबका साथ लेने और सबको जोडऩे का काम किया और सबको जोडक़र ही उन्होंने काम को सम्पन्न किया था, इसलिए सबका साथ और सबका प्रयास अहम जरूरी है। सांसद ने कहा कि यह केवल हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना का संकल्प नहीं है बल्कि एक श्रेष्ठ भारत की संकल्प का भी हिस्सा है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार ने जनहित में कार्य किए है, जिससे आज प्रत्येक वर्ग सरकार की नीतियों से खुश है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान लोग भ्रष्टाचार से तंग आ चुके थे, लेकिन भाजपा सरकार ने एक पारदर्शिता शासन प्रशासन दिया है, जिससे आज हर वर्ग को सरकार की नीतियों का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर सतीश कौशिक, प्रवीण, प्रेमदत, रिकूं कौशिक, महेन्द्र, सतबीर, राजेन्द्र, विपिन गोयल, शमशेर कौशिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें