
नानपारा/बहराइच l रात्रि 3ः30 बजे कोतवाली नानपारा की पुलिस नगर के मुहल्ला कसाई टोला मे चौकी कस्बा राजा बाजार चौकी की लगभग दो दर्जन पुलिस बल ने पहुच कर कसाईयो के घरो मे ताडंव और तोड़फोड़ करने के उपरान्त इनके घरो मे कुर्बानी के रखे मास के साथ आधा दर्जन कसाईयो को उठा लाई। बताते चले कि बकरीद के तीन दिनो तक कुर्बानी चलती है उसके बाद हफ्तो लोग मास खाना पसन्द करते है।
मुहल्ला वासियों का आरोप है कि पुलिस रात्रि लगभग 3ः30 बजे आयी उनके पास हथौडा सहित दरवाजा आदि तोडने के औजार थे पुलिस कसाई टोला के जमाल पुत्र युसुफ, बिलाल पुत्र युसुफ, मजीद पुत्र करीम बक्श, सलीम मघौडी पुत्र समद, जुम्मन पुत्र रहमत अली और मजीद के घर मे दरवाजा तोडकर घुस गयी घर मैं तोड़फोड़ की और सामान फेकने के साथ फ्रिज आदि तोड़ दी पीड़ितों के परिजनों का आरोप है कि बक्शे मे रखे जेवर और नगद रुपये भी पुलिस वाले ले गए ले गये। घर के फ्रिज मे रखा कुर्बानी का लगभग के मांस के साथ जावेद, शुएब पुत्र जमाल, मेराज पुत्र बिलाल, सलीम पुत्र समद, अली हसन पुत्र जुम्मन और मजीद के घर गोण्डा से आये उनके दामाद रिजवान को उठा ले गये। दूसरी ओर कोतवाल डी0के0 श्रीवास्तव का कहना है कि आरोप गलत है। जांच चल रही है न्याय होगा।