ससुरालियों ने गला दबाकर की थी नसरीन की हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, पुलिस ने किया हत्या का मुकदमा दर्ज

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। ससुरालियों ने नसरीन की गला दबाकर हत्या की थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया। पुलिस ने डाक्टरी रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों की ओर से पति सहित पांच के खिलाफ तहरीर दी गई थी। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। सीओ कोतवाली ने बताया, मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गौरतलब है, मृतक नसरीन के पिता हाजी शफीकुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी समर कॉलोनी ने चार दिन पूर्व एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें हाजी शफीकुद्दीन ने बताया था, उसकी पुत्री की हत्या ससुरालियों द्वारा की गई है। हाजी शफीकुद्दीन ने दामाद आमिर सहित पुत्री के ससुर हाजी जान मोहम्मद, सास जकरून, जेठ नदीम व फिरोज निवासीगण हुमायुनगर को नामजद किया था। उन्होंने कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराने की मांग की थी। रविवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से शव निकाला गया और उसका पोस्टमार्टम कराया गया। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया, डाक्टरी रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो गई है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है, जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पुत्री को मृत देखकर पिता हो गया था बेहोश
हाजी शफीकुद्दीन के अनुसार, 11 साल पहले पुत्री नसरीन की शादी आमिर के साथ की थी। शादी में 35 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। एक माह पूर्व नसरीन ने अपनी मां को बताया, आमिर का किसी विदेशी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिवार भी आमिर की दूसरी शादी कराने की तैयार है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और तलाक की धमकी दी जाती। नसरीन के दो बच्चे होने के कारण उन्होंने अपनी पुत्री को हालात से समझौता करने के लिए कहा। 26 नवंबर की सुबह आमिर ने उनके पुत्र साकिब को फोन किया। बताया कि नसरीन की तबियत खराब है, उसे सांस लेने में परेशानी हो रहे है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा नसरीन अपने कमरे में मृत अवस्था में थी। चेहरा छोड़कर सारा शरीर चादर से ढक रखा था। उसका शरीर ऐठ रहा था। नसरीन को मृत देखकर वह बेहोश हो गया। उसके बाद आमिर व उसके घरवालों ने नसरीन को मियां मोहम्मद नगर खत्ता रोड थाना ब्रहमपुरी के कब्रस्तान में दफ्ना दिया।

तीन दिन बाद पता लगा, बीमारी या स्वाभाविक नहीं हुई मृत्यु
हाजी शफीकुद्दीन ने बताया, गत 29 नवंबर को आमिर के घर हुमायूँ नगर में गया तो मोहल्ले में चर्चा थी कि नसरीन के ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी 25 नवंबर की रात्रि 10 बजे मृत्यु हो गयी। उसके शरीर व गले पर चोटों के निशान थे, नसरीन का शरीर ऐंठ रहा था। उसने भी अपनी पुत्री को इसी हालत में देखा था, ऐसा लगता है कि नसरीन की किसी बीमारी या स्वाभाविक मृत्यु नहीं हुई थी। उसकी मृत्यु आमिर व उसके घरवालों द्वारा मारपीट करने से हुई है और इसी कारण आमिर के घरवाले नसरीन को इलाज के लिए किसी डाक्टर के पास लेकर नहीं गए थे। नसरीन की हत्या में पति आमिर, ससुर जान मोहम्मद, सास जकरून, जेठ नदीम व फिरोज शामिल थे। आरोप लगाया, आमिर विदेशी महिला से शादी करना चाहता था और एक करोड़ रुपयों की मांग कर रहा था, इसी कारण ससुरालियों ने मिलकर नसरीन की हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें