नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होगी, जिसमें इंडिया गठबंधन ने शामिल न होने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के कारण पंजाब भी इस बैठक का बहिष्कार करेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बैठक में शामिल नहीं होंगे।
यह नीति आयोग की नौवीं बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल उपस्थित होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक में भाग नहीं लेंगे, उनकी जगह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिल्ली पहुंचेंगे।
इंडिया गठबंधन ने बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इसी कारण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बैठक में नहीं आएंगे। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल होंगी। ममता बनर्जी 25 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी और तीन दिन के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान, 27 जुलाई को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लेंगी।
इस प्रकार, इंडिया गठबंधन और पंजाब के बहिष्कार के बावजूद, ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।