पत्नी के साथ गैर मर्द को आपत्तिजनक हालत में देख, पति ने प्रेमी का किया सिर धड़ से अलग

बाराबंकी। 6 अप्रैल को वादी रामसूरत पुत्र राम अवध निवासी रामसनेही घाट ने लिखित तहरीर दी की उनका पुत्र विकास उर्फ छोटू 20 वर्ष 4 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में रात को लगभग 8 बजे गायब हो गया. जिसका आरोप कुलदीप पुत्र अम्बिका प्रसाद और उसकी पत्नी पर लगाया था सुचना पाते ही रामसनेहीघाट में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी. जिसकी विवेचना एसएसआई संजय कुमार वर्मा द्वारा की जा रही थी विवेचना में 9 अप्रैल को अपृह्त विकास का शव लालूपुर गांव के नहर पटरी के किनारे गड़ा हुआ पाया गया तथ्यों के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट द्वारा प्रारम्भ की गयी.

इसी क्रम में तेजतर्रार एसपी अजय साहनी द्वारा सनसनीखेज हत्याकांड का अनावरण करने को और अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त सुनील प्रताप सिंह और उसकी पत्नी निशा को 11 अप्रैल दिन बृहस्परिवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर उसके घर पुरे स्वयंवर मजरे मडुवा से गिरफ्तार कर लिया. उक्त मुकदमे में नामजद कुलदीप पुत्र अम्बिका प्रसाद व् उसकी पत्नी का घटना में किसी प्रकार की संलिप्ता नहीं है, और उनकी नामजदगी गलत पायी गयी, वही पकडे गए पति पत्नी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया की हत्या मैंने ही की और बताया मेरी पत्नी निशा का अवैध संबंध लगभग 1 साल से विकास के साथ चोरी छिपे था.

जिसकी भनक मुझे 5 महीने से थी जब जानकारी मैंने पत्नी से पूछा तो उसने हामी भरते हुए कहा और मोबाईल फोन भी मिला जिसे मैंने तोड़कर फेंक दिया वहीँ एक बार देर रात जब मै अपने घर पंहुचा तो घर पर पत्नी ना होने से मै पागल सा हो गया, और कुल्हाड़ी उठाकर अपनी पत्नी को ढूंढने निकल पड़ा और खेत में अपनी पत्नी और विकास को साथ देखकर मैं अपने आप को काबू में नहीं देख पाया और विकास पर कुल्हाड़ी से वार कर उसको मौत के घाट चढ़ा दिया और पत्नी निशा को गली देकर घर भगा दिया और लाश को 500 मीटर दूर दफन कर खून से लतपथ बनियान को जला दिया अभियुक्त की निशा देहि पर हत्या में प्रयोग किये गए.

कुल्हाड़ी फावड़ा ठेलिया और 2 मोबाईल बरामद कर और घटना में साक्ष्य छिपाने के आरोप में पत्नी निशा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट टीम अमरेश सिंह बघेल प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट अलोक मणि त्रिपाठी एसआई मुन्ना कुमार प्रभारी स्वाट टीम, एसआई हरिश्चंद्र यादव के साथ समस्त कॉन्स्टेबलों का सफल योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें