बाराबंकी के जिला अस्पताल में डेंगू के अब पचास बेड

बाराबंकी। जनपद में मंगलवार को डेंगू के एक दर्जन से अधिक नए मरीज़ मिले हैं।जनपद में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।जिला चिकित्सालय में पहले दो दर्जन बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया था। लेकिन मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए अब और दो दर्जन बेड का इज़ाफा किया गया है।मुख्य चिकित्साधीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि डेंगू वार्ड में मंगलवार को चौदह नये मरीज़ भर्ती हुए हैं।जबकि अब तक पचास से अधिक मरीज़ भर्ती हो चुके हैं।

जनपद में अब तक सी एच सी दरियाबाद स्टाफ नर्स सहित 11 लोगों की डेंगू से हुईं मौतें

वहीं जनपद में डेंगू से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।बुखार पीड़ित इलाज के लिए जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों का भी सहारा ले रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी लगातार डेंगू बीमारी से निपटने के लिए अस्पतालों में इलाज की समुचित व्यवस्था होने का दावा करने से नही थक रहे हैं।

स्टाफ नर्स ने निजी अस्पताल में तोड़ा दम

आलम यह है कि सी एच सी दरियाबाद में तैनात स्टाफ नर्स प्रीति रावत की खुद ही डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई।बता दें कि जिला चिकित्सालय में बने डेंगू वार्ड फुल हो गए हैं।स्ट्रेचर पर डेंगू के मरीजों का इलाज किया जा रहा है।इसी बीच बाराबंकी की एक स्टाफ नर्स प्रीति रावत की लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में डेंगू से मौत हो गई है।इस तरह से जिले में डेंगू से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

जबकि 20 से अधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है।जानकारी के मुताबिक प्रीति रावत दीपावली की छुट्टी लेकर अपने घर गई थी।वहां से लौटने के बाद से वह बुखार से पीड़ित थी।शनिवार को प्रीति में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इलाज के लिये लखनऊ के एक निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था।जहां उनका इलाज चल रहा था।इलाज के दौरान प्रीति रावत ने दम तोड़ दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें