खुला चैंबर स्कूली बच्चों के लिए बन रहा परेशानी का सबब

भास्कर समाचार सेवा

जोशीमठ। नगर क्षेत्र में जल विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को रोज दुर्गंध से दो-चार होना पड़ रहा है।

जोशीमठ नगर के बीचो बीच सिंहधार रोड पर खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समीप जल विभाग का सीवर टैंक खुला पड़ा हुआ है। जिसमें से दुर्गंध आ रही है। आलम यह है कि जल विभाग के नुमाइंदों को इसकी खबर तक नहीं है। दुर्गंध के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  बता दें यह चेंबर संस्कृत महाविद्यालय के समीप है और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी दुर्गंध के चलते परेशानी उठानी पड़ती है। जहां एक तरफ देश में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और दूसरी तरफ शहर के बीचो-बीच यह दुर्गंध स्वच्छता मिशन को पलीता लगा रही है। खुले सीवर के टैंक से आती यह दुर्गंध कई बीमारियों को न्योता भी दे सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें