साक्षी श्री के सानिध्य में यंग माइंड मूवमेंट कार्यशालाओं का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

ग़ाज़ियाबाद। इंडियन फार्माकोपिया आयोग और फार्माकोपिया आयोग फॉर इंडियन मेडिसिन एंड होमेओपैथी में साक्षी श्री के सानिध्य में यंग माइंड मूवमेंट कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के अवसर पर उपस्थित वैज्ञानिकों एवं संस्था के विभिन्न कर्मचारियों को संबोधित करते हुए साक्षी श्री ने सफलता और खुशी प्राप्त करते हुए तनाव मुक्त जीवन जीने के तरीके पर अपने ज्ञान को साझा किया। उन्होंने भविष्य के बारे में चिंता करने या अतीत में रहने के बजाय सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने और वर्तमान क्षण में रहने के महत्व पर जोर दिया।

साक्षी श्री ने इन वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हर किसी की सम्भावना है कि वह वह भौतिक व् आर्थिक सफलता के उच्चतम शिखर को छू सके । लेकिन एक गलत धारणा यह है कि ध्यान सिर्फ उन्हीं के लिए है जो जीवन में आध्यात्मिक उन्नति के आकांक्षी हैं। वास्तविकता यह है कि भौतिक सफलताओं के लिए भी यह अत्यंत उपयोगी है। मनुष्य का दिमाग अनंत शक्तियों का स्रोत है। परंतु अज्ञानतावश हम इन शक्तियों से अनभिज्ञ हैं। ध्यान इन अनंत शक्तियों से साक्षात्कार की कुंजी है। आप इसका जीवन में भौतिक सफलताओं के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।

इन कार्यशालाओं में अधिनस्थ सैकड़ों कर्मचारियों एवं वैज्ञानिकों के साथ डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी, सचिव/वैज्ञानिक निदेशक, इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (आईपीसी) एवं डॉ. रमन मोहन सिंह, डायरेक्टर, फार्माकोपिया आयोग फॉर इंडियन मेडिसिन एंड होमेओपैथी (पी सी आई एच ) नें भी हिस्सा लिया।कार्यक्रम के उपरांत साक्षी श्री ने इन संस्थानों में पौधरोपण भी किया।

यह कार्यशालाएं जबरदस्त रूप से सफल रहीं और इसमें भाग लेने वालों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा। साक्षी श्री की शिक्षाओं ने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन हासिल करने में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की, जिससे उपस्थित लोगों को एक पूर्ण जीवन जीने में मदद मिलेगी। यंग माइंड मूवमेंट का उद्देश्य युवा दिमाग को समाज पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए प्रेरित करना है और साक्षी श्री की ये कार्यशालाएं उस दिशा में एक कदम थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें