थाना मोतीपुर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

मिहींपुरवा/बहराइच l आगामी पर्व त्योहार को देखते हुए थाना मोतीपुर में एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने की। बैठक में ईद व परशुराम जयंती के संबंध में धार्मिक समितियों मौलाना तथा धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर आपसी सौहार्द के तहत पर्व मनाने की अपील की गई । इसके साथ ही तेज आवाज में लाउडस्पीकर ना बजाने तथा अवैध तरीके से धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर मस्जिद पर लाउडस्पीकर के संचालक को रोकने के संबंध में अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव, थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह सहित पूरा पुलिस स्टाफ व संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें