चुनावी जश्न में इस कदर डूबे लोंग कि, 3 दुकानों की छत काटकर चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

अलीगढ़। यूपी में चोरी करने का सिलसिला थमने के बजाय अब धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा हैं। बता दें अलीगढ़ जिले के खैर कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल हाईवे स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने मार्केट में देर रात अज्ञात शातिर चोरों ने दुकानों पर धावा बोल दिया। शातिर चोर तीन दुकानों की छत काटकर दुकान के अंदर दाखिल हुए। दुकान के अंदर रखा लाखों का कीमती सामान और नगदी लेकर उसी रास्ते से फरार हो गए।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

सुबह जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दुकान की छत कटी हुई थी और दुकान के अंदर कीमती सामान और कैश गायब था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

20 दुकानों की छत काटकर वारदात को दिया चोरों ने अंजाम

बता दें कि इससे पहले भी 20 दुकानों की छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, लेकिन अब तक उसका खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार, खैर कोतवाली क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक के सामने मार्केट में श्री साईं टेलीकॉम, जिंदल टायर्स और ललित इन्फोटेक कंप्यूटर रिपेयर की दुकानों पर चोरों ने देर रात धावा बोला दिया।

अज्ञात शातिर चोरों ने दुकानों की छतों को काटकर दुकानों के अंदर प्रवेश किया। फिर दुकान के अंदर दाखिल हुए और कीमती मोबाइल समेत अन्य महंगे से महंगे सामान के साथ गल्ले के अंदर रखा कैश पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद चोर उसी रास्ते फरार हो गए।

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

सुबह अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे दुकानदारों ने जैसे ही शटर खोले तो सभी के होश उड़ गए। दुकानदारों ने देखा दुकानों की छतें कटी हुई हैं और अंदर लाखों का कीमती सामान गायब था। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को फोन कर चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित दुकानदारों से जानकारी जुटाते हुए अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें