पीलीभीत : अपर पुलिस महानिदेशक ने आगामी त्यौहारों को लेकर की समीक्षा बैठक

पीलीभीत। आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस लाइन पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक ने राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीना ने होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव की मौजूदगी में क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष के साथ जनपद की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण में विशेष अपराध (हत्या, लूट, डकैती व गैंगस्टर एक्ट) के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को घोषित किये गए पुरस्कार की समीक्षा की।

साथ ही निरोधात्मक(गुण्डा, गैंगस्टर, रा0सु0का0 व आबकारी अधिनिमय) कार्रवाई की तीन वर्षीय समीक्षा हुई। लम्बित मामलों में जांच की समीक्षा, गौवध के अपराधों में नामजद एवं प्रकाश में आये अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की समीक्षा की, उन्होंने ऑनलाइन शिकायत संदर्भ आईजीआरएस पोर्टल पर आईं शिकायतों के बारे में जानकारी की और शासन मुख्यालय व जोनल कार्यलय से संबंधित मामलों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान मुख्य रूप से सभी क्षेत्राधिकारी व निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें