पीलीभीत : चार साल की नौकरी के बाद युवाओं के पुनर्वास का इंतजाम कराए सरकार – वरुण गांधी

जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सांसद ने बेरोजगारी को लेकर दागे तीखे सवाल

भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सांसद का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान वरूण गांधी ने बेरोजगारी पर सरकार से कई सवाल किए। अग्निपथ योजना को लेकर उन्होंने कहा, सरकार 4 साल के बाद युवाओं के पुनर्वास का इंतजाम कराए। सांसद ने कहा कि जब तक उनकी रगों में खून है वह अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकते।

गुरुवार को पीलीभीत हाईवे के खमरिया तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने सांसद वरुण गांधी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह नगर के साईं श्रद्धा बैंकट हॉल में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह इमानदारी से जिम्मेदारी निभाते हैं। देश में हुकूमत किसी की भी हो लेकिन देश की मालिक जनता होती है। इस दौरान बेरोजगारी और युवाओं के भविष्य को लेकर भी उन्होंने बात की। उन्होंने कहा मैं समस्याओं के साथ साथ समाधान भी बताता हूं। उन्होंने कहा की एक नौजवान का सपना टूटता है तो देश का सपना टूटता है। उन्होंने देश की नौकरी प्रणाली व्यवस्था सुधारने की बात कही। उन्होंने कहा पिछले 5 साल में 24 फ़ीसदी रोजगार से संबंधित परीक्षा लीक हुई। परीक्षा रद्द होने से उसका सपना चकनाचूर हो जाता है। उन्होंने सरकार से परीक्षा लीक होने के बाद परीक्षार्थियों को उनकी परीक्षा फीस वापस कराने की बात कही। बैंक से लोन अधिकांश उद्योग पतियों को दिया जाता है, शेष बचा आम नागरिक को मिलता है। अग्निपथ योजना को लेकर उन्होंने रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई युवाओं ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और चिंता व्यक्त की। सांसद ने कहा कि 4 साल देश की सेवा करने के बाद खाली हुए युवा क्या करेंगे सरकार को उनके पुनर्वास का इंतजाम करना चाहिए। यही नहीं सांसद ने कहा कि फौजी सरकारी नौकर नहीं बल्कि योद्धा होता है जो बलिदान के लिए जीता है। सरकार के लिए देश की सेवा करने के लिए 5 साल है तो युवाओं को नौकरी के लिए 4 साल क्यों। सीमित समय के लिए नौकरी मिलने से युवाओं का मनोबल टूटेगा। वर्दी पहनने के बाद खाली हुए युवा डिप्रेशन में आ जाएंगे। सांसद वरुण गांधी ने कहा जब तक उनकी रगों में खून है वह न अन्याय करेंगे और न होने देंगे। कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौजूद अधिकारियों से उनके तुरंत निस्तारण को कहा। लोगों से संवाद करने के बाद दर्जनों युवाओं ने सांसद वरुण गांधी के साथ सेल्फी ली।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा किसी भी समस्या के लिए उनसे बात कर सकते हैं। वह तुरंत उसका निस्तारण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमलकांत, सांसद सचिव नसीब सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमित गंगवार, राजू आचार्या, राहुल पांडेय उर्फ़ बूटा, सरदार रंजीत सिंह, जसकरन सिंह, नवीन अलग, शोभा सिंह, काका सिंह, परमजीत सिंह, विपिन सिंह, सुखबिंद्र सिंह, दशरथ गुज्जर, संजय सिंह, हरेंद्र प्रधान, डीपी यादव, टिंकु, राजकुमार प्रधान, चमन सिंह, सूरज शुक्ला, दीपक पांडेय, सुमित मिश्रा, रमेश लोधी, अजय दीछित, अभिषेक बाजपेई आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें