पीलीभीत: इंडिया गठबंधन से भगवत सरन, बसपा के फूल बाबू और हेमराज ने निर्दलीय दाखिल किया पर्चा

पीलीभीत। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए मंगलवार को तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया और आठ अन्य ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।

नामांकन फार्म प्राप्त करने वाले लोक सभा निवार्चन क्षेत्र 26 पीलीभीत से 08 उम्मीदवार व उनके प्रतिनिधियों ने नामांकन फार्म प्राप्त किये गये। इंडिया गठबंधन से भगवत सरन गंगवार समाजवादी पार्टी, निर्दलयी हेमराज वर्मा, निखिल भारतीय कांग्रेस तिवारी पार्टी से इकरार हुसैन, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी प्रमोद कुमार, निर्दलीय हरदयाल, जन अधिकारी पार्टी से नीलाम्बर, भारतीय जनता पार्टी से जितिन प्रसाद एवं भारतीय कृषक दल से राजीव कुमार सक्सेना ने नामांकन फार्म खरीदे हैं।

साथ ही 03 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म दाखिल किए हैं। समाजवादी पार्टी से भगवत सरन गंगवार ने नामांकन फार्म दाखिल किया। उन्होंने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में नकदी स्वयं की रू. 2,50,000/-, एक्सिस बैंक में रू.135008/- यूसीओ बैंक में रू. 419704/-, अर्बन बैंक में रू. 134859 व 270118/-, स्टेट बैंक में रू. 379080 व पीएनबी बैंक में रू. 12421/-, कम्पनियों में रू. 2002583/-, मोटर यान रू. 50000/-, जेवरात सोने के 1 चेन, 2 अंगूठी, एक 32 बोर पिस्टल, 30 स्प्रिंग फील्ड रायफल कीमत लगभग रू. 200000 कुल सकल आये 4003773/-  कृषि भूमि 7.22 एकड़, आवासीय भवन एक फ्लैट 1500 वर्गफुट आवास विकास लखनऊ व पत्नी के पास नकदी रू. 130000/-, बैंक में रू. 419704/-, 20 तोला सोना, 02 मकान लगभग 2909.7 वर्गफुट है। 

बहुजन समाज पार्टी के अनीस अहमद खाॅ ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नकदी रू. 77000/-, बैंक आॅफ बडौदा में रू. 1,69,05,050/- स्टेट बैंक में रू. 9,22,222/-, एचडीएफसी बैंक रू. 99,000/-, एफडी एचडीएफसी रू. 1,55,497/-, रू. 1,59,062/-, रू. 30,391, रू. 27,916/-कम्पनियों में निवेश रू. 44,05,483/-, एक फाॅच्र्यूनर, टायोटा फाॅच्र्यूनर व एक स्वराज टैªक्टर, कृषि भूमि 0.259, 2.19, 0.95, 1.01, 1.58, 4.01  3.190, आवासीय भवन 1485 वर्गफुट, एक आवास भवन लखनऊ 1150 वर्गफुट, एक राइफर व एक पिस्टल एवं पत्नी के पास नकदी रू. 1,28,000/-, बैंक में 62,866/-, कम्पनियों में निवेश रू. 80,43,485/-, जेवरात रू. 2736210/-, एक राइफल व रिवाल्वर, कृषि भूमि 0.496, 0.80, आवासीय भवन 2413 वर्गफुट व 1000 वर्गफुट है। 

निर्दलीय प्रत्याशी आदेश पाण्डेय ने नगदी रू. 100000, बैंक में 2,14,842/-, पाॅलिसी, एक मोटरयान, जेवरात 2.5ग्रा., कृषि भूमि 3 एकड़,  पत्नी के पास नकदी रू. 25000/-, पाॅलिसी, जेवरात 06 तोला सोना होने का शपथ पत्र प्रस्तुत किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें