पीलीभीत : गन्ना बीज बिक्री के कारोबार में सीसीओ पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। गन्ना बीज बिक्री के कारोबार में पूरनपुर चीनी मिल के सीसीओ पर गंभीर आरोप लगाया गया है। गन्ना किसान ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर पांच हजार रिश्वत लेने और अधिक रुपए के लिए प्रताड़ित करने की बात कही है। पूरनपुर की सहकारी चीनी मिल के सीसीओ अमित चतुर्वेदी लगातार विवादों में बने हुए हैं। अब उन पर गन्ना बीज बिक्री कर रहे कृषक मनवीर सिंह निवासी शेखूपुर ने गंभीर आरोप लगाया है। चीनी मिल के गन्ना अधिकारी अमित चतुर्वेदी पर पांच हजार रिश्वत लेकर और अधिक रुपए के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है।

रिश्वत में पांच हजार देने के बाद भी और रुपए मांग रहे अमित चतुर्वेदी

गन्ना किसान मनवीर सिंह ने आरोप लगाया कि गन्ना अधिकारी सट्टा खत्म करने की धमकी दे रहा है और भुगतान करने पर भी रोक लगा दी गई है। किसान ने अपने पिता की बीमारी का जिक्र करते हुए नियमानुसार जांच कराने के बाद सट्टा शुरू करने सहित बकाया भुगतान करने की मांग की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें