
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। न्यूरिया के गुमशुदा बालक का 22वें दिन बरामद हो गया। ट्रेन के माध्यम से किशोर हल्द्वानी पहुंच गया था, गुमशुदी के बाद चाइल्डलाइन ने बरामद कर लिया हैं। चाइल्डलाइन जनपद प्रभारी निर्वान सिंह ने बताया कि कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला खवबापुर निवासी एक व्यक्ति का 12 वर्षीय पुत्र 22 दिन पूर्व अचानक घर से लापता हो गया था। बालक के माता- पिता ने बालक की काफी खोजबीन की , लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। जिसके चलते परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इस संबंध में थाना न्यूरिया में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसकी जांच -पड़ताल में पता चला कि बालक ट्रेन के माध्यम से हल्द्वानी पहुंचा।
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर पहले से मौजूद चाइल्डलाइन की समन्वयक संगीता शेखर ने उसे रोक लिया। उनकी नजर उस बालक पर पड़ी, उन्होंने देखा कि बालक अकेला है। बालक ने अपना नाम शहवान व माता का परवीन और पिता का नाम सरफराज बताया। इसके बाद हल्द्वानी रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक ने जनपद पीलीभीत के चाइल्डलाइन जनपद प्रभारी निर्वान सिंह से उक्त मामले में जानकारी साझा की। मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी चाइल्डलाइन ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल न्यूरिया के समाजसेवी मोहम्मद तहसीन को मामले की जानकारी दी।
तहसीन ने परिवार वालों से संपर्क कर नाम पता कन्फर्म कराया। नाम पता कन्फर्म होने के पश्चात थाना न्यूरिया प्रभारी उदयवीर सिंह को जानकारी से अवगत कराया गया, उन्होंने भी बताया कि बालक के सम्वन्ध में गुमशुदगी दर्ज है। बालक के मिलने की खुशी के बीच परिजन हल्द्वानी पहुंच गए है। हल्द्वानी में बाल कल्याण समिति की जांच पड़ताल के बाद बालक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।