पीलीभीत: थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी शिकायतें

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। शनिवार को थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और आवश्यक दिशा दिर्नेश दिये। दोनों अधिकारी थाना जहानाबाद व अमरिया पहुंचे थे, समस्याओं के निस्तारण को संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये गए हैं।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने थाना समाधान दिवस में जहानाबाद व अमरिया पहुंचकर जन शिकायतों को सुना। जनसुनवाई के दौरान चकरोड, अवैध कब्जे सहित अन्य शिकायतों प्राप्त हुई। इसके साथ ही साथ आपसी विवादों के मामलों में लेखपाल व पुलिस बल को मौके पर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये गये।

थाना दिवस में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस पर कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित न रहे। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसुवाई के दौरान आईं शिकायतों का राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर दोनों पक्षों को बुलाकर समाधान कराया जाये।

शिकायतें अधिक समय तक लम्बित न रहे। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निस्तारण आख्या व लेखपालों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। थाना समाधान दिवस के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अमरिया, थानाध्यक्ष केके वर्मा अमरिया और निरीक्षक जहानाबाद प्रभाष चन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें