पीलीभीत : छप्पर में आग लगने से हजारों का सामान जलकर हुआ राख

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर छप्परपोश घर में आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग से काबू पाया। इसमें हजारों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना देने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी देरी से पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव खाता निवासी फूलचंद पुत्र रामदुलारे के घर रविवार को रात्रि मंे छप्परपोश घर में आग लग गई। आग की लपटें जोर-जोर से होने से गांव में ग्रामीणों के चिल्लाने की आवाज तेजी आने से गांव में अफरा-तफरी मच गई।

दर्जनों ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों से बमुश्किल आग को काबू में पाया जा सका। जिससे गृह स्वामी फूलचंद के घर आग लगने से बिस्तर, कपड़े, कट्टों में भरे रखे धान, गेहूं, बच्चों के नए कोर्स की किताबें, चारपाई, कुर्सियां जल गई एवं एक भैंस भी झुलस गई। आग बुझा रहे ग्रामीण अरविंद कुमार भी झुलस गया तथा दूसरे ग्रामीण ओमप्रकाश को आग बुझाते समय पैर में चोट लग गई। आग लगने से करीब तीस हजार रुपए का नुकसान हो गया।

ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना 112 पुलिस एवं फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड आग बुझने के बाद देरी से पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई। हालांकि ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों से आग बुझाने में भारी सहयोग के चलते अन्य घरों को जलने से बचा लिया। जिससे गांव में बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें