पीलीभीत : पुलिस चौकी ईटगांव के सामने धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन

पीलीभीत। बिलसंडा में बीसलपुर हाईवे पर बनी ईंटगांव पुलिस चौकी के सामने से खुलेआम अवैध बालू खनन होता है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। बालू खनन के बाद कई डनलप गुजरने का एक वीडियो वायरल हो रहा है औश्र ईटगांव पुलिस चौकी पर खनन माफियाओं से संलिप्तता के आरोप भी लग रहे हैं। सीएम और यूपी पुलिस को ट्विट करने के बाद से वारयल वीडियो के मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस चौकी के सामने का वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अफसर भी कुछ भी कहने से बच रहे है। बीसलपुर बिलसंडा हाईवे पर कटना नदी से रेत खनन का खनन लम्बे समय से चल रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

बताते चले कि पहाड़गंज, टेहरी ,चपरौआ कुईया, गोहरपुर ,पतिजिया ,मरौरी खास समेत कई गांव से डनलप रात दिन खनन करने में जुट जाते हैं। अवैध खनन की शिकायतें विधायक विवेक वर्मा से कई बार हो चुकी है। लेकिन खनन माफिया किसी भी कीमत में खनन छोड़ने को तैयार नहीं है। चौकी के सामने से बालू खनन के डनलप गुजरने से पुलिस की भी खूब फजीहत हो रही है। अफसरों ने अब इस मामले में जांच बिठा दी है। चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी लगातार खनन की तस्वीरें भी कैद हुई है।

खनन माफियाओं ने एंबुलेंस के मारी टक्कर

बिलसंडा में दूसरी ओर दोपहर रौतापुर रोड पर मरीज लेने जा रही 108 एम्बुलेंस में खनन की दौड़ रही ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार एंबुलेंस के टक्कर मार दी। जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस मामले में भी पुलिस से भी शिकायत हुई है, इसके बाद भी पूरे बिलसंडा क्षेत्र में मिट्टी और बालू का खनन जोरों पर चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें