
पीलीभीत। सनातन धर्म में माघ के माह का बड़ा महत्व बताया गया है और इसी महत्व को जानकर करीब एक माह तक शारदा नदी के तट पर साधु संत कल्पवास करते हैं। साधु संतों की अस्थाई बस्ती को रामनगरिया नाम दिया जाता है और पूरे माह भीषण ठंड में रहकर साधु संत नदी में स्नान ध्यान के साथ धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। इस बार साधुओं की रामनगरिया में पूरनपुर विधायक की कुटिया भी तैयार हो रही है, जहां विधायक रहकर साधु संतों की व्यवस्थाओं का ख्याल रखेंगे।
भाजपा विधायक बाबूराम पासवान शारदा नदी के धनाराघाट पर लगे माघ मेले में कल्पवास करेंगे। साधु संतों की रामनगरिया में विधायक की कुटिया भी तैयार की जा रही है। विधायक ने कहा कि कल्पवास करने से पुण्य लाभ मिलता है और वहां कुछ दिन रहने से ट्रांस शारदा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने में भी मदद मिलेगी। विधायक की शाही कुटिया का निर्माण संत बाबा राघव दास करा रहे है। विधायक ने शनिवार को धनारा घाट पहुंचकर रामनगरिया में व्यवस्थाओं को दिखा। उन्होंने शीघ्र ही कुटिया तैयार करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर विधायक ने साधु संतों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। संतों ने मेले में सुविधाएं दिलवाने की मांग विधायक से की। रामनगरिया में पेयजल, शौचालय, स्वच्छता व प्रकाश व्यवस्था की मांगे प्रमुख हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर मेले को स्थाई मान्यता दिलाने और सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।