पीलीभीत : ग्राम प्रधान के साथ अभद्रता पर भड़के प्रधान संगठन के पदाधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक धार्मिक मामले में प्रधान के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने के बाद फोन पर की गई गाली गलौज से भड़के प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को संबोधित मांग पत्र उपाधीक्षक कार्यालय पर सौंपा है। थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही ना होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। तहसील कलीनगर के गांव भैरव कला में ग्राम समाज की भूमि पर खड़े फलदार वृक्षों को कटवाने के मामले में ग्राम प्रधान रामप्रताप ने विरोध किया तो आरोपी सिया राम ने ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग कर दी। आरोप है

कि इसके बाद थाना माधोटांडा अध्यक्ष ने ग्राम प्रधान को फोन करने के बाद अभद्रता की और जेल भेजने की धमकी दे डाली। पूरे मामले का एक ऑडियो वायरल होने पर भड़के प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को संबोधित मांग पत्र पूरनपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सौंपा है। मांग पत्र में थानाध्यक्ष मानवता के खिलाफ 3 दिन के अंदर कार्रवाई करने की बात कही गई है और स्थानांतरण ना होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इस दौरान मुख्य रूप से नरेश पाल सिंह जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन, ग्राम प्रधान लालाराम, प्रधान रामप्रताप, जिला उपाध्यक्ष राम निवास शर्मा, ग्राम प्रधान नावीर, ग्राम प्रधान संजना देवी, ग्राम प्रधान शिवपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें