पीलीभीत: गन्ना क्रय केंद्र पर खुलेआम दबंगई, किसान को तमंचा लेकर दौड़ाया

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। गन्ना क्रय केन्द्र पर दबंगाई का वीडियो सामने आया है। पूरे मामले में किसान ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी हैं। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के चतीपुर गन्ना क्रय केंद्र पर खुलेआम हाथ में तमंचा लहराते दबंगों का वीडियो वायरल है। पूरे मामले की शिकायत थाना सेहरामऊ उत्तरी में लिखित तौर पर दी गई है।

थाना सेहरामऊ क्षेत्र के चतीपुर के रहने वाले रामकुमार सिंह मंडल मंत्री भाजपा ने थाना सेहरामऊ उत्तरी में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि गन्ना क्रय केंद्र चतीपुर गन्ना लेकर गए थे, सेंटर पर दोनों तरफ राजेंद्र सिंह की ट्रालियां खड़ी हुई थी। उन्होंने ट्रैक्टर से ट्राली को पीछे करके अपने ट्राली की तौल करा दी।

कृषक ने थाना सेहरामऊ उत्तरी में दी तहरीर

आरोप हैं कि इसके बाद राजेंद्र सिंह के साथ अंगद शाह व अरुण फोर व्हीलर का ड्राइवर ने आकर गाली-गलौज दी। गन्ना सेंटर पर पहुंचकर भी धमकाया। सीने पर रिवाल्वर रखकर कहने लगे कि जान से मार देंगे, आरोपियों के पास लाइसेंस तमंचा भी थे। जान से मारने की धमकी देकर गए है। कृषक राम कुमार सिंह ने थाना सेहरामऊ उत्तरी में शिकायत देते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें