दैनिक भास्कर ब्यूरो
न्यूरिया-पीलीभीत। होली व शब ए बारात त्यौहार पर थाना न्यूरिया में एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान ने किया। थाना न्यूरिया में पीस कमेटी की बैठक निर्देश दिये गए कि होली व शबे बरात का पर कोई नई परंपरा डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी और हुड़दंग करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा।
दोनों त्यौहार मिलजुल कर भाईचारे के साथ बनाए जायेंगे। पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए लोगों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई की जाए। अधिकारियों ने कहा अगर किसी को कोई परेशानी है तो पुलिस को अवगत कराएंगे। जिससे समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा होली व शब ए बारात का त्यौहार एक ही दिन पड़ रहे है।
एसडीएम व सदर सीओ सदर ने होली व शब ए बारात को शांति पूर्ण मनाने की अपील
बैठक में यह फैसला लिया गया है कि मस्जिदों में जौहर की नमाज होती है और उसका टाइम बढ़ा दिया गया है। बैठक में प्रमुख रूप से एसडीएम सदर योगेश कुमार गौड़, पुलिस क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह चौहान, नगर पंचायत न्यूरिया के पूर्व चेयरमैन अब्दुल फय्यूम, सभासद शौकत अली, हरिद्वार लाल, मुन्नालाल भारती, शिव चरन लाल, लेखाकार दयासागर, लिपिक मोहम्मद यासीन, सलीम, इदरीसी, हाजी मोहम्मद इरफान खान, पूर्व चेयरमैन हिलाल अहमद, लियाकत सलमानी, डॉ हरीश गुप्ता, बंटी गुप्ता, प्रधान सूरजपाल, प्रधान हरिओम आदि मौजूद रहे।