पीलीभीत : छेड़छाड़ के आरोपी को अब सबक सिखाएगी पुलिस, दर्ज FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद भी बेटियों पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बिलसंडा में पुलिस ने नाबालिक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिक अपने खेत में चारा काटने गई थी, उसी समय गाँव का ही एक युवक आ गया और पीछे से उसको बुरी नियत से दबोच लिया और उसका मुँह दाबकर झाड़ियों में ले गया।

बता दें कि शोर-शराबा होने पर पड़ोस के लोग आ गए और जिससे आरोपी गालियां देते हुए भाग गया। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर थाना क्षेत्र के गाँव इटगांव निवासी आरोपी अवधेश पुत्र सुरेश मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना