[ कार्यक्रम के दौरान जिला जज ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। रविवार को जिलेभर में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में न्यायिक अधिकारियों के साथ जिला जज ने संविधान दिवस मनाया। इसके अलावा सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान दिवस पर याद किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय में जनपद न्यायाधीश जितेंद्र सिन्हा ने संविधान दिवस के मौके पर न्यायिक अधिकारियों को शपथ दिलाई। मूल कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान होकर भारतीय संविधान दिवस पर नैतिक जिम्मेदारी पालन करने के लिए शपथ का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से अपर जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार द्वितीय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सत्येंद्र कुमार, न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। उधर, संविधान दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार यादव ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। थाना न्यूरिया परिसर में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई ने पुलिस कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाकर न्यायिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
जमुनिया में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित संविधान दिवस के कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अनूप वर्मा और जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह चब्बा की मौजूदगी में शपथ दिलाने का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हेमंत मिश्र, लाल पासवान, ताराचंद वर्मा, रूपलाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X