पीलीभीत : सपा जिला अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जिले में हो रही बारिश और फसल बर्बादी के बाद समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिलाए जाने की मांग की है। खेतों में तैयार गेहूं की फसल और सरसों के साथ दलहनी फसलें खराब हो जाने के बाद किसानों पर आर्थिक संकट का बोझ बढ़ गया है। बैंक से लोन लेकर तैयार की गई फसलों पर बिन मौसम बरसात बादलों ने पानी फेर दिया है। सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने राज्य और केंद्र सरकार से किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि बेमौसम की बारिश के बाद किसान आर्थिक तंगी, मानसिक और शारीरिक रूप से दुर्बल महसूस कर रहा है। जिले भर में एक तरफा सर्वे कराने के बाद सरकार को किसानों के लिए मुआवजा राशि देकर उनका दर्द बांटना चाहिए। जगदेव सिंह ने खुद को किसान का बेटा कहते हुए बारिश से हुए नुकसान का दर्द समझने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें