लॉकडाउन : PM मोदी का निर्देश, सोमवार से काम पर लौटे मंत्री और अफसर !

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ( Central government) के मंत्रालयों में सोमवार से फिर रौनक बहाल होगी। केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के साथ ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर से ऊपर के अफसर ( Joint Secretary level Officers ) बैठने लगेंगे।

प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के निर्देश पर अब सभी मंत्री और अफसर मंत्रालयों से ही काम करेंगे। अब तक लॉकडाउन ( Lockdown in India ) के बाद से अधिकांश मंत्री और शीर्ष अफसर भी घर से काम कर रहे थे।

पीएमओ सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सोमवार से मंत्रालयों में बैठकर काम करने के लिए कहा है। अभी फिलहाल संयुक्त सचिव(जेएस) स्तर तक के अफसरों को ही मंत्रालय में काम के लिए बुलाया गया है। इससे नीचे के स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यकता के अनुसार से ही बुलाया जाएगा। रोटेशन के हिसाब से भी द्वितीय, तृतीय या चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को काम पर बुलाया जा सकता है।

पीएमओ सूत्रों के मुताबिक राज्यों से भी कहा गया है कि वह कृषि कार्यो को लेकर लॉकडाउन में यथोचित छूट दें। जिससे कृषि कार्यों पर प्रभाव न पड़ें।सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को भी इस दौरान गतिशीलता प्रदान करने की कोशिश करने के भी निर्देश दिए गए हैं।सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए उद्योगों को संचालित करने पर भी सरकार विचार कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन